

“किसान विरोधी है केंद्र सरकार”
अयोध्याजिलेराज्य March 6, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 6 मार्च/ कृषि बिल वापस लेने को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा गांधी पार्क अयोध्या में एक दिवसीय किसान महापंचायत करके राष्ट्रपति को जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से सात सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा, मांग पत्र में कृषि बिल वापस लेने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने तथा गन्ने का मूल्य ₹700 प्रति कुंतल कराने डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लेने आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवारों को ₹5000000 मुआवजा दिलाने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून लागू कराने आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा कराने जैसी मांगें शामिल हैं किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है केंद्र सरकार जन विरोधी एवं किसान विरोधी है किसान महापंचायत की अध्यक्षता मायाराम वर्मा ने एवं संचालन युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने किया पंचायत को किसान नेता अपना दल(ब) प्रमुख धर्मराज पटेल, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल,मोहम्मद इसहाक, राम तिलक वर्मा, अवध राम यादव, राम प्रकाश वर्मा, रामकरन मतमंद भारत सिंह, विजय बहादुर वर्मा, जगन्नाथ पाल, माता बदल, राम प्रकाश तिवारी, रामदास वर्मा, सुमंत लाल वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, डॉ अमित पटेल, नेतराम वर्मा, अजीत पटेल, हरिश्चंद्र बर्मा, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.