


हरी लाल प्रजापति
बसखारी अम्बेडकरनगर/ विकास खण्ड बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया में विगत 11 माह का भुगतान मनरेगा योजना के तहत अभी तक नहीं हुआ है मजदूरों के अनुसार घरों में बैठी बधुओं का भुगतान होता रहा है और हम सबों का अभी तक नहीं। जबकि प्रधान शिवबदन यादव का बस्ता भी जमा हो गया है और ग्राम सचिव विकास श्रीवास्तव के हाथ में कमान अभी तक है। जबकि मनरेगा मजदूरों के द्वारा 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.