

पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी समाजवादी पार्टी: आनंद सेन
अयोध्याजिलेराज्य March 5, 2021 Times Todays 0

अयोध्या 5 मार्च 2021। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद सेन यादव ने आज यहां कहा कि पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ उतरेगी । उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी जो प्रदेश को विकास के मार्ग पर एक बार फिर अग्रसर करेगी ।आज फैजाबाद स्थित शहीद भवन पर बीकापुर विधानसभा की मासिक बैठक में संबोधित करते हुए आनंद सेन ने कहा बीकापुर विधानसभा स्तर पर 11 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा जो प्रत्याशी चयन में अंतिम निर्णय लेगी।बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने कहा की बीकापुर विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से समझ कर ही जिला पंचायत के प्रत्याशी तय किए जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल एवं संचालन विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव ने किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, अनिल यादव बब्लू, ओपी पासवान, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष राजू वर्मा, अमृत लाल वर्मा, नरेंद्र यादव, सतीश यादव, अंगद यादव, आनंद तिवारी, अरविंद कोरी, मनोज यादव, राम नारायण चौहान चौहान, सती रावत, जय सिंह रावत, पुष्पा रावत, गोकुल विश्वकर्मा, राम सिंह मास्टर, रामअचल आलू नेता, केशो राम कनौजिया, दिवाकर कनौजिया, रिंकू यादव प्रधान, दीपू यादव, राजेश यादव, इमरान खान, मोतीराम निषाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.