


अयोध्या 5 फरवरी 2021 ।गाय के गोबर से निर्मित तमाम उत्पादों की आज श्री राम गऊ कला केंद्र में प्रदर्शनी आयोजित की गई ।शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अयोध्या कुंज में खुले इस श्री राम गांव कला केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने शामिल होकर लोगों को गऊ से जुड़े तमाम उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का अनुरोध किया । इस मौके पर महंत कमल नयन दास ने कहा कि गाय विश्व की माता है, गाय से प्राप्त किए गए पदार्थ जैसे दूध घी गोमूत्र गोबर आदि सभी उपयोगी होते हैं ,पिछले दशकों से देखा जा रहा है कि जब तक गाय दूध देती है तब तक उसको पाला जाता है और अनुपयोगी होने की दशा में उसको सड़क पर छोड़ दिया जाता है यह बेहद ही वेदना का विषय है। श्री दास ने कहा कि इतनी अमूल्य धरोहर जो घर के आंगन में सदा सर्वदा के लिए सजती रहनी चाहिए थी आज आधुनिकता की आपाधापी में सड़कों पर टहल रही है। श्री राम ग़ऊ कला केंद्र के प्रबंधक आर पी टंडन ने बताया कि उन्होंने अपनी गायों के गोबर को शुरुआत में एकत्र कर जैविक खाद के विकल्प पर काम करना प्रारंभ किया था शीघ्र ही नई पीढ़ी को भी इस तरफ आकर्षित करने के लिए उन्होंने तमाम प्रोजेक्ट चलाए। श्री टंडन ने बताया कि उन्होंने गोबर से बने उपले ,लट्ठा, दीया, गमले व खाद एवं पाउडर को बनाया ,इस कार्य में संपूर्ण परिवार ने उनका सहयोग किया ।श्री टंडन ने गोबर के लट्ठों को अपना महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि इन लट्ठों का प्रयोग हवन से लेकर श्मशान घाट में किया जा सकता है जिसमें वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यहां पर केवल देशी गायों से उपलब्ध गोबर से सारी सामग्री का निर्माण होता है गायों के शुद्ध खान-पान के कारण ही इनसे उपलब्ध गोबर शुद्ध ऑर्गेनिक है ,यहां निर्मित गोबर के गमले भी पौधों को रोपित करने के लिए लाभदायक हैं इससे पौधों में वृद्धि होती है और गमले जब बड़े गमले में पुनः रोपित किए जाते हैं तब गमला भी खाद का काम करने लगता है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री, प्रेस क्लब अध्यक्ष हरि कृष्ण अरोड़ा, दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र फैजाबाद की आवाज और ऑनलाइन न्यूज़ चैनल टाइम्स टुडेज के संपादक सुरेश पाठक, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमा शरण अवस्थी, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ आदर्श शुक्ला, जनमोर्चा के समाचार संपादक रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा, प्रभात टंडन समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.