


गोसाईगंज । नगर के आर बी मेमोरियल हॉस्पिटल में न्यूरो चिकित्सक की तैनाती से खुशी व्याप्त है। अस्पताल प्रबंधक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि डॉ अरुण कुमार न्यूरो फिजिशियन एमडी डीएम की सेवाएं मामूली शुल्क पर रखी गई है। इस संबंध में समाजसेवी हनुमान सोनी ने बताया कि पहले लोगों को फैजाबाद खर्चा करके जाना पड़ता था तथा फीस भी ज्यादा देनी पड़ती थी। ऐसे में गोसाईगंज में ही न्यूरो के डॉक्टर के उपलब्ध होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी नेता प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती किए जाने से लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। डॉ अरुण कुमार सिंह न्यूरो फिजिशियन महीने के तीन रविवार को डॉक्टर आरबी सिंह मेमोरियल पर उपलब्ध रहेंगे
No comments so far.
Be first to leave comment below.