

कमला नेहरू भवन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक
अयोध्याजिलेराज्य March 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के अनुरोध पर विभिन्न सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों,कर्मचारियों के वरिष्ठ जनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राम अभिलाख पाण्डेय,राम अवध,राम बहादुर सिंह,लक्ष्मी प्रसाद यादव,राम दरश वर्मा,देवेंद्र नाथ पाठक,इकबाल अहमद,लक्ष्मी चंद गुप्ता,हनुमान प्रसाद मिश्र,कन्हैयालाल पाठक,उग्रसेन मिश्रा,अब्दुल हकीम,विजय पाण्डेय,विनोद यादव,नीलम कोरी,वाजिद अली,अमरजीत रावत सम्मिलित हुए। जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के अनुरोध पर इन सभी कर्मचारी नेताओं ने अपनी सेवाएं कांग्रेस पार्टी को देने का निश्चय किया और यह भी निश्चय किया गया की पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु यह सभी कर्मचारी नेता विभिन्न तिथियों पर उपस्थित रहकर इस कार्य को करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कर्मचारी नेताओं के कार्यालय पर बैठने की तिथियां इस सप्ताह घोषित कर दी जाएगी। बैठक में सभी के विचारों से अवगत होने के बाद जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आए विचारों को लागू करने के लिए जिला कांग्रेस जन समस्या निस्तारण समिति के गठन का निर्णय लेते हुए जाने-माने कर्मचारी नेता राम बहादुर सिंह को इस समिति के प्रभारी का दायित्व सौंपा है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने सभी कर्मचारी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे अनुरोध को स्वीकार कर जनहित में जो आप लोगों ने जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जो निर्णय लिया है वह अत्यंत स्वागत योग्य है जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.