

महापौर ने किया कैफे का उद्घाटन
अयोध्याजिलेराज्य March 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ शहर के गुदरी बाजारके पास आवर टेस्टी प्वाइंट कैफे का उद्घाटन अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया I कैफे के प्रोपराइटर विनोद जयसवाल ,अंकित जयसवाल ,अमित जयसवाल, ने बताया की अयोध्या वासियों की सुविधा के लिए चौक क्षेत्र में कैफे खोला है उद्घाटन अवसर पर ऋषिकेश उपाध्याय बताया जिस तरह अयोध्या का विकास हो रहा है उस कड़ी में रेस्टोरेंट लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने में काफी सहयोग करेंगे I उद्घाटन अवसर पर सफल, प्रखर, तन्मय, हर्ष ,प्रवीण ,सागर और राजेश गौड़ पार्षद, डॉ मनीष जायसवाल, अमित जयसवाल ,सुशील जायसवाल, पिंटू श्रीवास्तव ,बबलू यादव ,बबलू साहू ,अनिल साहू, परमानंद मौजूद थे I
No comments so far.
Be first to leave comment below.