

जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा प्रतिनिधि मण्डल
अयोध्याजिलेराज्य March 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ दुराहीकुआं के आसपास के स्थानीय निवासियो की बैठक कौशिल्या घाट पर हुई,बैठक की अध्यक्षता नन्द कुमार गुप्ता ने एवं संचालन अजय यादव ने किया।बैठक में 1मार्च को बिना नोटिस के हनुमान मंदिर,प्रधानमंत्री निवास,मकानो,शौचालयों आदि को प्रशासन द्वारा ढहाये जाने एवं 3अन्य जगहो पर मौखिक रूप से प्रशासन द्वारा खाली करने के आदेश पर चर्चा की गयी।बैठक में नंद कुमार गुप्ता ने कहा बिना नोटिस के दशको से रह रहे लोगो बेघर करना गलत है इस प्रशानिक कार्यवाही की निन्दा की जाती है, अजय यादव ने कहा यहां के निवासियो को पट्टा मिला है और फ्री होल्ड के लिए किश्त भी जमा की है।यही नही नगर निगम में टैक्स जमा करने वाले दर्जन भर परिवार वालो को ढहाया जाना अनैतिक है, मोहित यादव ने कहा एक तरफ मोदी जी शौचालय बनवा रहे है वही दूसरी तरफ योगी सरकार शौचालयों को गिरवा रही है जिससे महिलाएँ खुले में शौच जाने को मजबूर है, रविन्द्र सैनी ने कहा भाजपा पूंजीपति साथियो को बसाने के लिए यहां के गरीबो/व्यापारियो का उजाड़ रही है, बैठक मैं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश ,मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा जाएगा एवं 5 मार्च सुबह 10:00 बजे स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा। बैठक मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता, अजय यादव,मोहित यादव, मूरत यादव, सुरेश यादव, पप्पू यादव सोनू सिंह चंद्रशेखर मौर्य ,रविंद्र सोनी,सचिन यादव आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.