

शिक्षा सेवा चयन अधिकरण विधेयक की प्रतियॉ जलाएगें शिक्षक
जिलेराज्यलखनऊ March 3, 2021 Times Todays News 0

उ0प्र0 शिक्षक महांसघ के सभी घटक सगठन आगामी 08 मार्च, 2021 को अपः 01 बजे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन अधिकरण विधेयक, 2021 की प्रतियॉ जलाएगें और अपना विरोध प्रकट करेगे।
यह निर्णय उ0प्र0 शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ के रिसालदार पार्क स्थित कार्यालय मे देर रात तक चली बैठक मे लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के जिला स्तर एवं इकाई स्तर पर बैठक करके सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों पर चर्चा की जाय तथा शिक्षकों को वर्तमान परिस्थितियों के प्रति जागरूक किया जाय। बैठक का संचालन शिक्षक संघ के महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने किया।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एम0एल0सी का शिक्षक महासंघ के सयोजक के रूप में बुके भेंटकर सम्मानित किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए महांसघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षक/कर्मचारी विरोधी है, ऐसी स्थिति में हमें अपनी प्राप्त उपलब्धियो की रक्षा एवं नई उपलब्धियों प्राप्त करने के लिए संगठन को और अधिक शक्तिशाली बनाना है। इसके लिए एकता के सूम में बंधकर सशक्त आन्दोलन खडा करना अपरिहार्य हो गया है।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महासंघ के सयोजक हेम सिंह पुण्डीर ने सरकार की शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक महासंघ द्वारा अपनी मागो के समर्थन में धरना/प्रदर्शन एवं अन्य तरीको से शान्तिपूर्ण संघर्ष किया जा चुका है किन्तु सरकार अपनी शिक्षक/कर्मचारी विरोधी नीति को बदल नही रही है। अब हमे आर-पार की लडाई के लिए बाध्य होना पडेगा।
बैठक को महांसघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा एवं सयोजक हेम सिंह पुण्डीर के अलावा उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश मिश्र, आदर्श संस्कृत वि0 शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं0 कृष्ण मोहन शुक्ल, माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रवीन्द्र नाथ शुक्ल, टीचर्स एसोसिशन मदासिया अबरिया के महामत्री दीवान साहेब जमा, उ0प्र0 अनुसुचित जाति प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मिश्री लाल एवं महामंत्री रामानन्द विश्वकर्मा, उ0प्र0 विश्व महा0 शिक्षक महासंघ के महामंत्री डा0 हरेन्द्र कुमार राय, टीचर्स एसोयियेशन मदरिया अरबिया के सयुक्त महांमत्री अब्दुल हक खां, प्रदेश सचिव हाजी मो0 इजराइल कुरैशी, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री इन्द्रासन सिंह, उपाध्यक्ष जगवीर किशोर जैन पूर्व एम0एल0सी0, नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 ध्रवु कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी0 कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा पूर्व एम0एल0सी0, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी आदि ने सम्बोधित किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.