

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा जनपद के 35 स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार प्रदान किए जाने की योजना
अयोध्याजिले March 3, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या
डी डी यू जी के वाई योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा जनपद के 35 स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार प्रदान किए जाने की योजना गतिमान है। उक्त से संबंधित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं प्रदेश मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत और गाइड की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग के सभागार में समीक्षा बैठक द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में इस जनपद से डीडी यू जी के वाई योजना के अंतर्गत 18 से 35 आयु वर्ग के 35 स्नातक बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिया जाना है। उक्त हेतु निर्धारित आवेदन पत्र पर भरकर सभी संलग्न को सहित दिनांक 9 मार्च 2021 तक जिला मख्यायुक्ता प्रधानाचार्य भारती इंटर कॉलेज बीकापुर अथवा जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, एसएसवी इंटर कॉलेज अयोध्या के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से साइन 3:00 बजे के मध्य उपस्थित होकर दे सकते हैं अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। 9 मार्च के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को 720/760 घंटे का जिस में औसतन 5 माह का समय लगेगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय होगा जो प्रादेशिक प्रशिक्षण कैंद्र उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रयागराज पर संपन्न होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र पर ले जाने वहां से वापस लाने उनके रहने खाने एवं यूनिफॉर्म की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। उक्त हेतु अभ्यर्थी द्वारा जिले के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है– 1-श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव जिला सचिव 2-श्री विवेकानंद पांडेय जिला संगठन आयुक्त3-श्री अनूप कुमार मलहोत्रा जिला प्रशिक्षण आयुक्त
No comments so far.
Be first to leave comment below.