


अयोध्या।/ जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में कराना पड़ रहा इलाज।गरीब मरीजों की जेब पर पड़ रहा बोझ।जिला महिला अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ के 10 पदों के सापेक्ष 2 ही डॉक्टरों की है तैनाती।अस्पताल में कई महीनो से बेहोशी के डाक्टरो की तैनाती भी नही। बेहोशी के 5 डाक्टरो की सापेक्ष 2 डाक्टरो के भरोसे ही अस्पताल की सर्जरी व्यवस्था,अल्ट्रासाउंड के विशेषज्ञ डाक्टरो की तैनाती भी नही। बाहर से मरीजों को करवाना पड़ रहा अल्ट्रासाउंड,सीएमएस डॉ एस के शुक्ला की प्रदेश सरकार से मांग सरकार डाक्टरो की कमी को पूरा करें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.