


राजेश मिश्रा
मिल्कीपुर । स्थानीय श्री रामफेर शिवफेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निमडी मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर
का शुभारंभ श्री दद्दन प्रसाद माता देवी इण्टर कालेज भिटारी बाबा अछोरा
में आरंभ हो गया। इस सप्त दिवसीय शिविर के शिविरार्थियो को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. राम सरदार यादव एवं प्राचार्य डॉ. अमर नाथ यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शिविरार्थियो ने टोली बनाकर अपने शिविर स्थल की ओर प्रस्थान किया। शिविर स्थल पर पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश यादव ने शिविरार्थी स्वयंसेवकों का स्वागत किया। शिविर का प्रथम दिन स्वच्छता अभियान के नाम रहा। स्वयंसेवकों ने शिविर परिसर की सफाई का अभियान चलाया। भोजनोपरांत शिविर स्थल पर ही सायंकालीन सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राम सरदार यादव, प्राचार्य डॉ अमर नाथ यादव एवं संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश यादव जी रहे। इस सभा में स्वयंसेवकों द्वारा गीत भजन आदि की शानदार प्रस्तुति दी। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को अनुशासन के साथ सेवा भाव विकसित करने की अपील किया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य महोदय ने सभी कार्यक्रमाधिरियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्र गान के साथ हुआ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.