


आज महानगर कार्यालय पर महानगर कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ,जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफ़र मीसम ने किया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे ।बैठक में महानगर अध्यक्ष ने पहले चरण में जो वार्डवार सभाएं हुई उसके सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा करते हुए दूसरे चरण का एलान किया ,दूसरा चरण 4 मार्च से शुरू होगा जो प्रत्येक वार्ड में चलेगा,महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को पार्टी में अनुशासन से रहते हुए ,सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने हिदायत दी, बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ता अभी से लग जाये ,आज भाजपा सरकार में आमजनमानस परेशान हो चुका है ,आज सरकार मंदिरों को भी नही बख्श रही,मंदिरों को तोड़ने का काम शुरू हो गया है,जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,आज गैस ,पेट्रोल के साथ साथ ,कड़वा तेल ,रिफाइंड तेल ,सबका दाम आसमान छू रहा है जनता 2022 में इनको सबक सिखाएगी । इस मौक़े पर पार्षद हाजी असद,महानगर उपाध्यक्ष सूरज वर्मा,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव राकेश यादव,शंकरजीत यादव,कौशल यादव,रामनेवल पाल,मंजीत यादव,इश्तियाक खां,महानगर अध्यक्ष सयुस असलम पठान,अमृत राजपाल, प्रदेश सचिव मो सुहैल,महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव,महासचिव अपर्णा जायसवाल,इमरान खान,शाहबाज़ लकी,अहमद ज़मीर,अजय यादव ,पार्षद औरंगजेब खान,रामअजोर यादव,जितेंद्र पाल आदि लोग मौजूद थे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.