


अयोध्या। अयोध्या महोत्सव के मंच पर आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट अवधी सिंगर का खिताब अवध के सुप्रसिद्ध गायक दिवाकर द्विवेदी को मिला। बेस्ट एक्टर इन बायोपिक दिनेश लाल यादव निरहुवा व बेस्ट एक्ट्रेस बायोपिक आम्रपाली दूबे चुनी गईं।बेस्ट अवधी सिंगर अवार्ड से सम्मानित दिवाकर द्विवेदी ने कहा मेरे गृहजनपद अयोध्याधाम में मुझे सरस सलिल पत्रिका द्वारा best अवधी Singer के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यकीनन ये मेरे जीवन का अनमोल लम्हा था।जिसकी चाह लगभग सभी कलाकारों को होती है!इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता, गुरु व आप सभी स्रोताओं को देता हूँ
No comments so far.
Be first to leave comment below.