

जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे हुई महिलाओं की हुई निर्मम हत्या
अम्बेडकर नगरजिले March 1, 2021 Times Todays News 0

हरीलाल प्रजापति
अम्बेडकरनगर
जनपद में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की निर्मम हत्याएं से सनसनी फैल गई।जनपद की बहू बेटिया अब अपने ही घर में नही है सुरक्षित। आज टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरीबादशापुर गाँव के सधई का पूरा में अज्ञात बदमाशों द्वारा 42 वर्षीय अनिता देवी पत्नी सेवा राम का गला रेत कर हत्या कर दिया गया है। हत्या उस समय की गई जब महिला अपने घर में सो रही थी। मृतिका के पुत्र देवराज की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्31/21 पर आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञाय युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गाँव में सनसनी फैल गया है।दूसरी घटना आलापुर थानाक्षेत्र में स्थित प्रसिद्धरामनगर बाजार में सोमवार की सुबह एक अस्सी वर्सीय वृद्धा का गलाकटा शव मिलने से गांववालों में अफरातफरी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय यशोदा देवी पत्नी राजकुमार सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे प्रतिदिन कीतरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी लेकिन घर से थोड़ी ही दूरी पर व्यवस्तम गली में वृद्धा का गला कटा शव मिला।सूचना पर आलापुर सीओ जगदीश लाल व थनाध्यक्ष बृजेश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर थनाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिया। घटना से पूरे जनपद वासियों में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना के शीघ्र खुलासा करने का दावा कर रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.