

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
अम्बेडकर नगरजिले March 1, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकरनगर
शासन के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 1 मार्च 2021 को जन जागरूकता एवं रोग नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने हरा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किए । कोविड-19, दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गईl अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों, आशा एवं दस्तक टीम को संक्रामक रोगो के रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार हर संभव प्रयास कर दिमागी बुखार और कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों का रोकथाम करना हमारा प्रथम दायित्व है, आप सब पूरे मनोयोग से जन जागरूकता में सहभागिता सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा ग्रामीण/ शहरी खासकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई का पूरा ध्यान देना होगा, लावीसाइडल का छिड़काव अवश्य कराया जाए । साथ ही साथ यदि किसी भी क्षेत्र में बच्चों को बुखार आ रहा हो तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि लोगों को साबुन से नियमित हाथ धोने हेतु प्रेरित किया जाए , कोविड-19 के अनुपालन में लोगों को नियमित मास्क पहनना एवं 2 गज की दूरी बनाने हेतु जागरूक किया जाए । इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के टीम ,संबंधित अधिकारी, संबंधित डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.