

आत्मसुरक्षा की शपथ दिलाई गई
अयोध्याजिलेराज्य March 1, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति मिशन शक्ति अभियान के तहत आज 01 मार्च, 2021 को ”एनसीसी महिला सशक्तिकरण के लिए एक मंच के रूप मे” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की मुख्य वक्ता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की सहायक आचार्य कैप्टेन डॉ राजश्री पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को हमारे समाज मे बचपन से किसी निर्णय मे सहभागिता नहीं दी जाती है इसी कारण उनका आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है और वे स्वयं के निर्णय लेने मे भी असहाय होती है।यह आवश्यक है, कि वे किसी भी प्रकार का निर्णय लेने मे महिला व पुरुष दोनों को सामान रूप से अधिकार दिया जाये। उन्होंने बताया कि एनसीसी सम्पूर्ण यक्तित्व का विकास करती है एवं व्यक्ति मे देश भक्ति की भावना को जागृत करती है।
वेबिनार की अध्यक्षता कर रही वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि महिलाये शिक्षित होंगी तो उनमें निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होंगी। वेबिनार में प्रो0 वर्मा द्वारा अभिभावकों को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर निधि आस्था द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सरिता द्विवेदी ने किया। वेबिनार में प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 सिंधु सिंह सहित बड़ी संख्या मे छात्राएं आॅलाइन जुड़ी रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.