

विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ साइंस सेमिनार
अयोध्याजिले February 28, 2021 Times Todays 0


राजेश मिश्रा
रुदौली
विज्ञान दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र रुदौली के सीबीएसई विद्यालय एलएसडीपी पब्लिक स्कूल,गौरियामऊ में शनिवार को विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। विज्ञान दिवस रविवार को होने के चलते विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को ही किया गया। विज्ञान के अध्यापक प्रवीण गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय में साइंस सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा 9 व 10 के बच्चों ने ग्रुप में प्रोजेक्टर पर अपना प्रजेंटेशन दिया व कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों ने वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल व प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को विज्ञान दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी के दिन ही हमारे देश के महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन द्वारा एक खोज की गई थी,उन्होंने यह खोज कोलकाता में की थी। सी. वी. रमन को इस खोज के लिए, भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया और इसे प्राप्त करने वाले वह पहले एशियाई थे।उनका अविष्कार उन्हीं के नाम पर ‘रमन प्रभाव’ के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के एकेडमिक एडवाइजर श्री प्रकाश पाठक ने उपस्थित छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट्स व मॉडल का अवलोकन करते हुए विज्ञान विषय मे रुचि लेने की सलाह दी साथ ही विद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की। इस दौरान उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी,आदित्य शर्मा,ओमकार उपाध्याय, आशीष कुमार,सुकन्या,सरिता सिंह,रंजीत शर्मा,सलोनी सिंह,कृष्णा तिवारी,जैनेंद्र कुमार सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.