अयोध्या से सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए : डॉक्टर इंद्रेश कुमार अयोध्या से सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए : डॉक्टर इंद्रेश कुमार
अयोध्या मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र की उन्नति भाईचारे के लिए जाने जाना वाला संगठन है और अपने कार्यों के द्वारा निरंतर उसमें गुणात्मक परिवर्तन... अयोध्या से सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए : डॉक्टर इंद्रेश कुमार

अयोध्या

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र की उन्नति भाईचारे के लिए जाने जाना वाला संगठन है और अपने कार्यों के द्वारा निरंतर उसमें गुणात्मक परिवर्तन कर रहा है राष्ट्र की एकता अखंडता को बाधित कर रहे धारा 370 35a की बात हो या फिर श्री राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण बनने की बात रही हो ऐसे मूल मुद्दों को लेकर के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच निरंतर कई वर्षो से कार्य कर रहा है और सत प्रयासों तथा सरकार के सहयोग से नई इबारत लिख रहा है जब विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्री राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर निर्माण हेतु भव्य मंदिर के लिए समर्पण का कार्यक्रम प्रारंभ किया तो कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी ने जहां दिल्ली ,मुंबई, हरियाणा ,लखनऊ, काशी,की भांति भगवान श्री राम की पावन धरा अयोध्या पहुंच करके भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु निधि का समर्पण लिया यह समर्पणअपने आप में एक आश्चर्य का विषय था कि यह समर्पण बच्चों का है और यह बच्चे अधिकतर मुस्लिम समुदाय के हैं जिन्होंने भव्य राम मंदिर हेतु अपना गुल्लक आदरणीय देश जी और पूज्य संत कमल नयन दास जी को समर्पित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य संत कमल नयन दास उत्तराधिकारी पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास सम्मानित अध्यक्ष राम श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या जी अपने उद्बोधन में कहा कि यह बच्चे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं और राम मंदिर से ही राष्ट्र मंदिर बनने जा रहा है उन्होंने उपस्थित मुस्लिम समुदाय को अपना धन्यवाद दिया और इंद्रेश जी को लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दीया और आगे कहा कि मुस्लिम समाज और सर्व समाज के लिए मेरे मंदिर का द्वार खुला है जब भी आप मेरे पास आएंगे जो भी मेरे पास ईश्वर का दिया हुआ वह राष्ट्र को समर्पित है ” तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा” साधु संत का जीवन ही तो राष्ट्रीय निर्माण के लिए होता है गुरु जी ने जहां राम मंदिर के लिए करोड़ों रुपए दिए वहीं आज आपके माध्यम से मणिराम दास छावनी में जितने संत निवास करते हैं उनके नाम से भी महाराज जी ने समर्पण रसीद प्राप्त की है जिनकी संख्या लगभग सैकड़ों है कार्यक्रम को पूज्य संत पुजारी विमलेश दास जी ने भी संबोधित किया और सभी जनमानस को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और भव्य राम मंदिर के लिए जो समर्पण करने आए हैं उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।

डा. इन्द्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बतौर मुख्य वक्ता अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि भगवान श्रीराम की पावन धरती अयोध्या से सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए।जिस प्रकार श्री राम ने शबरी, गिद्ध, जटायु वानर ,भालू समेत धरती के दबे कुचले लोगों को साथ लेकर चले उसी रास्ते से भारत विकास के द्वार तक पहुंच सकता है।अब सारे विश्व को एकता, भाईचारा, प्रेम व सौहार्द्रता से चलाया जाना चाहिए न कि कट्टरता, नफरत व हिंसा के रास्ते।अयोध्या की धरती से अमन का यह पैगाम अपने आप मे एक नई ऊर्जा, शक्ति व आत्मविश्वास का माहौल पुरे विश्व को देगा।और आगे कहा कि भारत अजन्मा है और पाकिस्तान का जन्म हुआ है इसलिए पाकिस्तान कुछ दिन में टूट जाएगा और वह पूरा भारत में मिल जाएगा क्योंकि सृष्टि का यह नियम है जिसका उदय होता है तो उसका अंत भी निश्चित है इसलिए पाकिस्तान सृष्टि के नियम के आधार पर स्वयं टूट जाएगा और अंत में भारत में समाहित हो जाएगा इंद्रेश जी ने कहा कि बच्चों ने जिस मनोयोग के साथ यह गुल्लक की राशि राष्ट्र को समर्पित की है ऐसा लगता है कि देश में कट्टरता फैलाने लोगों की संख्या अंगुलियों पर आ गई इन बच्चों योगदान राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करेगी बच्चों को धन्यवाद दिया और आदरणीय कमल नयन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि महाराज जी का द्वार सबके लिए खुला रहता है ऐतिहासिक कार्यक्रम के समन्वयक एवं संचालन कर्ता डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण में अयोध्या जी में डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में जो घटना घटित हो रही है इसका अवश्य ही दूरगामी परिणाम सिद्ध होगा और अब कट्टरता और नफरत का अंत होने वाला है क्योंकि यहां अयोध्या सनातनी अयोध्या है जहां पर केवल मानव और मानव की बात हुआ करती थी कुछ विदेशी आक्रांता उन्हें इस देश में जो राजनीतिक सामाजिक धार्मिक उन्माद पैदा किया उसके समूल नाश की पृष्ठभूमि डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के देखरेख में मुस्लिम बच्चों ने लिख दिया है कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नौनिहाल बच्चों ने हिंदू मुस्लिम एकता और भव्य राम मंदिर के लिए अपने गुल्लक का समर्पण किया तो वही नौजवान भाइयों एवं बहनों ने भी दिल खोल कर के यथाशक्ति भव्य राम मंदिर के लिए अपना आर्थिक योगदान दिया जिसमें प्रमुख रुप से विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सैयद हाफिज अपने बच्चों के अलावा दर्जनों से अधिक मुस्लिम बच्चों के साथ रहे उपस्थित रहे वही प्रोफेसर आरके सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू सभापति सहकारी बैंक धीरज पांडे एडवोकेट डब्ल्यू शर्मा बबलू शर्मा दीपिका सिंह दीदी विश्व विश्व रामराज आशीष मौर्य खानमोहम्मद हाजी सईद अहमद नाजवानों शबाना बेगम दिलशाद बोस संपर्क प्रमुख रिजवान गांधी सलमान शेख सगीर शब्बीर हसन मियां शोएब खान मोनू मिर्जा साहेआलम सहसंयोजक सैयद गुलाम अशरफ सैयद अबू फैसल देवव्रत सिंह गोलू धीरेंद्र सिंह ,शक्ति सिंह भाजपा नेता पश्चिम बंगाल पूर्व प्रभारी वसी हैदर डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह महानगर प्रभारी सील दास जी महानगर प्रचारक अनिल जी महानगर संघचालक विक्रमा प्रसाद प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह जिला संयोजक राशिद अंसारी राजेंद्र यादव श्रवण जायसवाल गीता जयसवाल आदि लोगों ने अमन चैन तरक्की भाईचारा एवं एकता का इतिहास लिखा ।

डॉक्टर अनिल कुमार सिंह

अवध प्रांत प्रभारी

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

9793054 919/9450875449

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *