

कुलपति के साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया श्रमदान
अयोध्याजिलेराज्य February 27, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर आज स्वच्छता अभियान के क्रम में परिसर में साफ-सफाई वृहद स्तर पर किया गया। इसके साथ ही कुलपति ने विभिन्न विभागों में निष्प्रयोज्य वस्तुओं को शीघ्र हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया। अभियान की शुरूआत कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ मुख्य परिसर से साफ-सफाई करके की। परिसर में 4 मार्च से 6 मार्च, 2021 तक नैक की टीम द्वारा निरीक्षण होना है। इसी के दृष्टिगत परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अधिकारियो, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विभागों में श्रमदान कर साफ-सफाई की। यह साफ-सफाई अभियान विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह से चलाया जा रहा है। इस अभियान में कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 जसवंत सिंह, स्वच्छता प्रभारी डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 मुकेश वर्मा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 शंशाक मिश्र, डाॅ0 दिनेश सिंह, डाॅ0 दिलीप सिंह, कर्मचारियों में दिव्यनारायण, गिरीशचन्द्र पंत, गणेश शंकर, सुरेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी अपने अपने विभागों में श्रमदान कर साफ-सफाई की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.