

जिलाधिकारी ने किया पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतगणना केंद्रों का दौरा
अम्बेडकर नगरजिले February 26, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड कटेहरी एवं भीटी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं को परखा l इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी पॉलिटेक्निक कॉलेज शिव बाबा , देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी , राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैजपुर भीटी एवं कन्या इंटर कॉलेज भीटी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किएl निरीक्षण में उन्होंने मतपेटी को व्यवस्थित रखे जाने हेतु मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम ,मतगणना कक्ष ,वाहनों हेतु स्थान एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया lनिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ,पेयजल ,शौचालय एवं मूलभूत सुविधा दुरुस्त होना चाहिए l साथ ही साथ मतगणना केंद्र के बाउंड्री वाल को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिए , उन्होंने कहा जिन मतगणना केंद्रों का बाउंड्रीवाल जर्जर अथवा टूटा हुआ है उसे तत्काल दुरुस्त कराले l उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर बाहर पर्याप्त लाइटिंग एवं सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगा होना चाहिए साथ ही साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होना अत्यंत आवश्यक होगा l उन्होंने कहा कि जिन मतगणना स्थलों पर कुछ कमियां है उसे तत्काल दुरुस्त कराले lप्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिएlइस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी सदर ,उप जिलाधिकारी भीटी, संबंधित वीडियो ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.