

जनता पार्टी ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारियां
अयोध्याजिले February 26, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्र (सेक्टर) की अभेद्य मजबूती के लिए काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी सर्वसमावेशी राजनीतिक दल है जिसमें सबका साथ-सबका विकास व सबके विश्वास के साथ प्रत्येक समाज व प्रत्येक वर्ग को समुचित सम्मान देने वाली पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी। सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं, इसके लिए संगठन ने व्यापक योजना बनाई है ये बाते जिलाद्य्क्ष संजीव सिंह ने मया प्रथम में बैठक के दौरान कही ।उन्होंने बताया कि यह बैठकें पार्टी की रणनीति को आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी जो विजय अभियान को गति देंगी। सरकार की योजनाओं को जनता में साझा किया जाएगा। ग्रामीणों की आशंकाओं को भी सुलझाया जाएगा। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर प्रथम में पूर्व जिलाद्य्क्ष कमला शंकर पांडेय, तारुन चतुर्थ जिलाउपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय,बीकापुर तृतीय, अमानीगंज प्रथम में जिलामहामंत्री राधेश्याम त्यागी, मवई प्रथम, मसौधा प्रथम में पूर्व जिलाद्य्क्ष अवधेश पांडेय बादल, सोहावल प्रथम में ब्रम्हानंद शुक्ला, हैरिंग्टनगंज प्रथम में गोकरन त्रिवेदी, ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । इन बैठकों में बब्लू खान,मनमोहन जायसवाल, बरम देव यादव,बासुदेव मौर्य समेत सभी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल के समस्त पदाधिकारी, सेक्टरों के प्रभारी, सेक्टरों के संयोजक के साथ ही उस मंडल में पड़ने वाले जिला पंचायत वार्ड संयोजक, प्रभारी एवं ब्लाक संयोजक भी उपस्थित रहे । यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ रजनीश सिंह ने दी
No comments so far.
Be first to leave comment below.