

आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश
अयोध्याजिलेराज्य February 26, 2021 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी अयोध्या व संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन , उप आब कारी आयुक्त अयोध्या प्रभार, के निर्देशों के अनु पालन तथा जिलाआबकारी अधिकारी अयोध्या केकुशल पर्यवेक्षण के तहत आगामी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण व बिक्री , के पूर्णतया प्रतिबंधन हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में उपजिलाधिकरी मिल्कीपुर दुर्गेश प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में राजेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, नीरजा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ,आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, सहित आबकारी एवं
थाना प्रभारी विजयसेन सिंह इनायतनगर की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध स्थानों क्रमश महुलारे, सुबेदारका पुरवा , सरियावा, कल्लुका पुरवा मिल्कीपुर बतौली में दबिश दी गयी।दबिश के दौरान लगभग 64 लीटर अबैध कच्ची मदिरा की बरामदगी तथा तीन अभियोग उ0प्र0आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। दबिश के दौरान मिले
काफी तादाद में लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.