

इंडस्ट्रीयल भ्रमण के लिए छात्रों की टीम रवाना
अयोध्याजिलेराज्य February 26, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी संस्थान के इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रछात्राओं की टीम इंडस्ट्रीयल भ्रमण के लिए आज आईटीआई मनकापुर, गोण्डा के लिए रवाना हुआ। इस टीम को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र एवं इंजीनियर दिलीप कुमार, इंजीनियर मनीषा यादव ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इसमें तृतीय वर्ष के 120 छात्र-छात्राएं शामिल है। एआईसीटीई के मानकों पूर्ण कराने एवं उद्योगों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया जा रहा है। इंडस्ट्रीयल भ्रमण आईईटी में संचालित परियोजना टीक्यूप-तृतीय के अन्र्तगत कराई जा रही है। इलेक्ट्रानिक विभाग के शिक्षक इंजीनियर विपिन पटेल एवं दिनेश कुमार के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राओं की टीम रवाना हुई है। इंडस्ट्रीयल भ्रमण के दौरान समन्वयक इंजीनियर राजीव कुमार, टीक्यूप समन्वयक नीतीश दीक्षित द्वारा सरफेस माउंटिग टेक्नोलाॅजी लेडेड कम्पोनेंट पीसीबी एसेम्बली, एवं सर्किट टेस्टर जैसे प्रमुख विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.