

श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए 268000 का समर्पण किया
अयोध्याजिलेराज्य February 26, 2021 Times Todays News 0

दिव्य हॉस्पिटल सिविल लाइन फैजाबाद जनपद अयोध्या में संचालित हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर वी पी सिंह ने अपने हॉस्पिटल में श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण का कैंप सांसद लल्लू सिंह की अगवाई में लगवाया, इस कैंप में डा. वी पी सिंह ने श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए ₹268000 का समर्पण किया तथा हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी करीब साढे 8000 रूपये का समर्पण निधि में जमा किया । इस कार्यक्रम के अवसर पर इं.आई पी सिंह विनय सिंह ,उमेश सिंह, प्रियंका आरती ,सविता, ममता, शहजादी और प्रीति , रघुराज बिट्टू राहुल यादव, मसी कहकशा, राम लौटन , राहुल सिंह, नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी समर्पण निधि में यथोचित योगदान दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.