

जीना है तो स्व निर्भर बनना होगा
अयोध्याजिलेराज्य February 26, 2021 Times Todays News 0

हरीराम यादव, फैजाबादी
उज्जवला योजना धूमिल हो रही,
रोज बढ़ते एल पी जी के भाव से।
आमदनी नहीं अठन्नी खर्चा रूपया,
सहमा जन डीजल पेट्रोल के ताव से।
सहमा जन डीजल पेट्रोल के ताव से,
कैसे होगा भाई आगे जीवन यापन।
ऐसे ही हर रोज बढ़ेगी मंहगाई तो ,
कैसे खुश रह सकता जन गण मन।
हरी एक साल से बढ़ी न मंहगाई,
सरकारों के बही और किताब में।
पर भाई मंहगाई दखल दे रही अब,
अपने घर के बजट के हिसाब में ।।
जीना है तो स्व निर्भर बनना होगा,
देश के हर बच्चे बूढ़े और जवान को।
पर निर्भरता हमें त्यागनी ही होगी,
हटाना होगा सिर पर तने वितान को।
हटाना होगा सिर पर तने वितान को,
सम्मान को जिंदा करना होगा।
मुंह ताकना छोड़ो सरकारों का,
गांव को सशक्त कर बनो दरोगा।
हल बैल रहट फावड़ा कुदाल ले,
भोर में चैती फगुआ गाना होगा।
हाथों को अपने सबल बनाकर,
साइकिल पर फिर से चलना होगा।।
No comments so far.
Be first to leave comment below.