

जिलाधिकारी के निर्देशन में बैठक संपन्न
अम्बेडकर नगरजिले February 25, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अंबेडकर नगर
माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन/अपूर्ण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 22 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुकी है। वहीं जिला कारागार में 98% ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुवाईकला में 98%, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेसुल्तानपुर में 85% कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण करा दिया गया है तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर महिला छात्रावास का निर्माण कार्य 45%पूर्ण हो चुकी है, बाकी अपूर्ण कार्य धन प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। समीक्षा के दौरान राजकीय बालिका छात्रावास भीटी का निर्माण कार्य 39% पूर्ण पाया गया बाकी निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित को दिया गया। इस मौके पर अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।
No comments so far.
Be first to leave comment below.