

महानगर कमेटी की बैठक
अयोध्याजिलेराज्य February 25, 2021 Times Todays News 0

महानगर कमेटी अयोध्या द्वारा खोजनपुर में महानगर सचिव प्रधान शंकरजीत यादव के संयोजन में बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव तथा संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया ,बैठक में
पूर्व मंत्री ने आज सदन में दिये गए भाषण पर योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप लाल टोपी का मज़ाक बना रहे है ये लाल टोपी एक दिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी ,महानगर अध्यक्ष ने कहा कि खोजनपुर की जनता में काफी नाराज़गी है खोजनपुरपुर वासियों को दोराहे पर ला खड़ा किया है खोजनपुर को नगर निगम में जोड़ तो दिया है लेकिन सुविधा नगर निगम की नही मिल रही है प्रधान का पावर खत्म कर दिया है ,यही हाल लगभग सभी गांवों का है जो नगर निगम में जुड़े है ,अगर इस समस्या का समाधान नही हुआ तो महानगर कमेटी बहुत जल्द इस पर बड़ा आंदोलन कर नगर निगम का घेराव करेगी उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ,पार्षद हाजी असद, पूर्व बीएसए रामलखन यादव, मनोज जायसवाल , पूर्व प्रदेश सचिव मो० सुहैल , बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी , श्रीमती रोली यादव , सरोज यादव ,शाहबाज़ लकी, अपर्णा जायसवाल, आर के कनौजिया , बृजेश सिंह , करन यादव ‘मुन्नू’ , विनोद कनौजिया , भाला यादव , रंगीले यादव , दीपक जायसवाल , कृष्णा चौधरी , अमित यादव , आदित्य यादव सहित सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.