

सफेद बालू के पीछे ‘काला खेल’
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य February 25, 2021 Times Todays News 0

हरीलाल प्रजापति
बसखारी/ यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में खनन माफिया फल-फूल रहा है। लगातार नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पाया है। आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित मांझा कम्हरिया में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है आज आलापुर तहसील प्रशासन पूरी तरह आंख मूंदकर बैठ गया है
थाना क्षेत्र में आए दिन अवैध रूप से बालू खनन का काला कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम बेरोक-टोक चल रहा है।
रात के सन्नाटे और अंधेरे में खनन माफिया के आदमी बेखौफ तरीके से सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं। इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं। इस मनमानी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। प्रशासन का रवैया इस मामले में सवालों के घेरे में है।बालू ढुलाई के बाद थाना क्षेत्र के थाने के सामने से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक गुजरते हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं।थाने पर तैनात पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती।
No comments so far.
Be first to leave comment below.