

आवारा पशुओं का आतंक
अम्बेडकर नगरजिले February 24, 2021 Times Todays 0

हरीलाल प्रजापति
अंबेडकर नगर
ब्लाक बसखारी अकबरपुर रोड मॉडल शॉप विकास नगर आवारा पशुओं का आतंक शाम सुबह रोडो पर नजर आते हैं रोड पर आने जाने वाले यात्रियों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कभी भी घटना हो सकता है योगी जी की सरकार में पशु आश्रय करोड़ों रुपए खर्च करके बनवाए गए हैंआए दिन आवारा पशु रोड पर घटना के शिकार हो जाते हैं वही योगी जी किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं पूरे दिन किसानों के खेत में दर्जनों भर आवारा पशु किसानों की फसल को नुकसान कर रहे हैं आखिर कैसे किसानों का आय दुगनी होगी योगी जी के ही कर्मचारी अधिकारी योगी जी की सरकार को धूमिल करने में लगे हुए रोड पर आवारा पशुओं के चलते राहगीरों की जाने भी जा सकते हर वक्त घटना का विषय बना रहता है और रोड पर वाहन जो चलते हैं वाहन से भी टकरा जाते हैं वाहन को क्षतिग्रस्त कर देते हैं रोड पर अधिकारियों के भी गाड़ी दौड़ते हैं क्या इन्हें नजर नहीं आता है पशु आश्रय बना किस लिए है कुछ दिन पहले डीएम साहब ने दौरा किया पशु आश्रय की जांच भी हुआ लेकिन अधिकारी कर्मचारी वह भी आवारा पशु के चपेट में आ जाते हैं लेकिन तब भी संज्ञान में नहीं लिया जाता है पशु आश्रय जो बनवाया गया उसके देखरेख करने वाले आवारा पशु को क्यों नहीं पकड़ते या तो उन्हें किसी अधिकारियों का डर नहीं है अगर अधिकारी संज्ञान में लेता है तो ऐसी घटनाएं से बचा जा सकता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.