

ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं
अयोध्याजिलेराज्य February 24, 2021 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। नगर के कटरा मोहल्ला के 30 वर्षीय सहबाज अंसारी डिप्रेशन की वजह से अचानक हालत इतनी खराब हो गई कि उसे तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी ।तो पता चला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है। सूचना मिलते . बाद डॉ. जावेद ने आनन-फानन में नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी से बात किया तो पता चला कि कुछ दिन पहले नगर के लिए एक नया ऑक्सीजन सिलेंडर लिया था।
उन्होंने देर न करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मरीज के पास पहुंचे मरीज को ऑक्सीजन लगाकर उसकी जान बचाई फिर उसे अयोध्या चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया डॉक्टर जावेद ने बताया कि अगर मौके पर तुरंत ऑक्सीजन नहीं मिला होता तो मरीज को बचना मुश्किल था। बताते चलें कि पूरे नगर में कहीं भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.