

भाकपा ने ज्ञापन सौपा
अयोध्याजिलेराज्य February 24, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या (24फरवरी 2021)/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला अयोध्या के नेताओं ने देश में बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम गिरने के बावजूद देश में भारी भरकम टैक्स लगाते जाने के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिन से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में की गई भारीवृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस लेने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले विभिन्न टैक्सों को वापस लेकर इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। भाकपा के जिला सचिव कामरेड रामतीर्थ पाठक, एवं भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता की रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भयंकर महंगाई बढ़ती जा रही है । प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने का मूल्य ₹400 प्रति कुंतल किए जाने तथा केन्द्र द्वारा लाये गये तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने और प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति से प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है। पार्टी के नेताओं ने इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ेगा। इसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन के साथ है।
प्रतिनिधिमंडल में भाकपा जिला सहायक सचिव रामजी राम यादव, जिला सहायक सचिव संपूर्णानंद बागी, भाकपा नेता सूर्यकांत पाण्डेय, जिला काउंसिल सदस्य अखिलेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.