

राष्ट्रव्यापी बनता जा रहा किसान आंदोलन: जयंत चौधरी
अयोध्याजिलेराज्य February 24, 2021 Times Todays 0

सोहावल अयोध्या/ कुछ प्रदेशों व कुछ जातियों से उठा किसान आंदोलन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते धीमे-धीमे राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनता जा रहा है। पूर्वांचल के बस्ती में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का गवाह है।

यह बातें रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रालोद के युवा चेहरा जयंत चौधरी ने तहसीनपुर टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू की अगुवाई में हुए स्वागत के पश्चात पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। पूछे गए प्रश्न कि किसान आंदोलन केवल पश्चिमी यूपी व जाट जाति तक ही क्यों सीमित है…? इस पर जयंत चौधरी ने कहा बस्ती में तो जाट नहीं हैं। आज वहां उमड़ी किसानों की भारी भीड़ ने यह जता दिया यह आंदोलन धीमे-धीमे राष्ट्रव्यापी होता जा रहा है। कल विधानसभा में आए यूपी के बजट पर उन्होंने बताया की यह बजट पेपरलेस के साथ ही विजन लेस भी था तथा यह बजट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंतिम बजट साबित होगा। इस मौके पर राजेश तिवारी, पी एन शुक्ला, प्रकाश नारायण पांडे, बद्री नाथ मिश्रा, कुबेर नाथ मिश्रा, बृजेश मिश्रा, रज्जन मिश्रा, जनार्दन पांडे, महेश कनौजिया, मदन पांडे, बंशीधर वर्मा, संजय चौरसिया, शुभम पांडे, दीनानाथ तिवारी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.