

डा. इन्द्रेश कुमार का आगमन कल
अयोध्याजिले February 23, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान पूरे देश में जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में आगामी 25 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार का आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर इन्द्रेश भगवान राम मंदिर के फैसले के बाद प्रथम बार आ रहे हैं, जिसमें उनकी प्राथमिकता भगवान राम का दर्शन एवं पूजन है इसके पश्चात निधि समर्पण अभियान का कार्यक्रम है। उक्त कार्यक्रम फैजाबाद जिले के डीएम कार्यालय के सामने कोऑपरेटिव बैंक परिसर में रखा गया है। इस मौके पर हिंदू भाइयों बहनों के साथ साथ सैकड़ों मुस्लिम भाई बहन भी शिरकत करेंगे तथा निधि समर्पण अभियान में अपनी भागीदारी देंगे। बताते चले कि जनपद अयोध्या के आम जनमानस मे भगवान राम के मंदिर को लेकर जितना उत्साह एवं जोश हिन्दुओं मे है उससे कहीं अधिक उदारवादी मुसलमानों मे भी देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर अयोध्या के मुस्लिम भाई बहन निधि समर्पण व समर्थन मे तन मन व धन के साथ अपनी भागेदारी देने को तत्पर हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.