

नैक मूल्यांकन के सम्बन्ध में कुलपति ने की समीक्षा बैठक
अयोध्याजिलेराज्य February 23, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में दिनांक 22 फरवरी 2021 को सायंकाल 4ः00 बजे नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की।
बैठक में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि मूल्यांकन में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सभी प्रकार के विभागों एवं केंद्रों का मूल्यांकन किया जाना है। यह एक सामूहिक दायित्व है, हम सभी को सांगठनिक एकता का परिचय देते हुए नैक मूल्यांकन में उच्च ग्रेड प्राप्त करने के लिए सक्रिय प्रयास करना होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, फिर भी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि क्लासरूम प्रयोगशाला, खेल मैदान, जिम आदि की समुचित व्यवस्था का पुनरावलोकन करते रहें। इसके साथ ही विभागवार सभी को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के लिए पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए। विभागों को सभी अभिलेखों का संकलन नैक मूल्यांकन के अनुरूप होना चाहिए।
बैठक में परिसर नैक मूल्यांकन के समन्वयक प्रो0 फारूक जमाल ने बताया कि नैक मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों का दल मार्च माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। मूल्यांकन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। प्रो0 जमाल ने मूल्यांकन प्रक्रिया के तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 जसवंत सिंह प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 एसएस मिश्रा, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 शैलेंद्र कुमार, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 रमापति मिश्रा, डॉ0 अभिषेक सिंह, डाॅ0 राजेश कुशवाहा, डॉ0 प्रदीप खरे, डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 डीएन वर्मा, डॉ0 विनय मिश्रा, डॉ0 दिनेश सिंह, डाॅ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 मुकेश वर्मा, विश्वविद्यालय के अभियंता आरके सिंह उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.