

जन सृजन पार्टी के महासचिव के साथ कई पदाधिकारी सपा में शामिल
अयोध्याजिलेराज्य February 23, 2021 Times Todays News 0

आज महानगर समाजवादी पार्टी अयोध्या ने जन सृजन पार्टी के महासचिव के साथ कई पदाधिकारीयो ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में लखनऊ पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। शमिल हुए लोगो का महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने किया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे ,पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें सभी धर्मों का सम्मान है आज भाजपा पार्टी लोगों में नफ़रत फैलाना चाहती है लोगों के रोजगार को उजाड़ना चाहती है,मंहगाई को कैसे रोका जाए कोई प्लान इनके पास नही है , इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,पार्षद हाजी असद,पूर्व प्रदेश सचिव सयुस मो सुहैल, शहनाज शेखू, शाहबाज़ लकी,इश्तियाक खां, इत्यादि मौजूद थे ।
पार्टी में शामिल में हुए लोगो मे मनीष सक्सेना, उदयभान तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, बनवारी यादव,महेश यादव,अविनाश सोनकर,शिल्पी गौड़,रत्ना गुप्ता, नितिन कसौधन,सुनील यादव ,संजीव कुमार पांडे,प्रांजल यादव,प्रतुष् यादव,सुधांशु सिंह,आदित्य सिंह,रिशम सिंह पटेल इत्यादि लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.