

प्राथमिक शिक्षकों की बढ़ी जिम्मेदारी
जिलेसुल्तानपुर June 29, 2020 Times Todays News 0

इंद्र नारायण तिवारी
सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को जुलाई महीने का एजेंडा जारी कर दिया है। सरकार ने निर्देश किया है कि प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक स्तर पर सुबह और दोपहर पाली में 5-5 प्रधानाध्यापकों को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। यही नहीं मिशन प्रेरणा के तहत ईपाठशाला संचालित कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास देना होगा, साथ ही साथ “ऑपरेशन कायाकल्प” के तहत स्कूलों का रंग, रोगन, मरम्मत, और सुंदरीकरण से जुड़े कार्य भी कराने होंगे। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के अनुसार शिक्षकों के लिए 1 जुलाई से विद्यालय खोलने का आदेश प्रदेश सरकार ने बिभाग को आदेश दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अभी विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक यह भी कहा गया है कि वह स्कूल में बैठकर बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले तथा इसके साथ साथ रंग रोगन मिशन प्रेरणा “ऑपरेशन कायाकल्प” व शिक्षकों को यू -डाइट पोर्टल पर विद्यालय में बच्चों के नामांकन, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों से जुड़े आंकड़े भी ऐप पर करने होंगे। इसके साथ ही साथ “शारदा” कार्यक्रम के तहत आउट आफ टर्न स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाना होगा। दीप ऐप के जरिए शिक्षकों को कौशल विकास के लिए तैयार करना होगा, इसके साथ ही 75 कोर्स में प्रशिक्षण दिलाया जाए। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह कहा है कि विद्यालय खोलकर सबसे पहले स्कूल को पूरी तरह सेनीटाइज कराने और साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये है, ताकि शिक्षकों में संक्रमण फैलने के खतरे ना हो, और बच्चे भी संक्रमण महामारी से सुरक्षित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.