

गेहूं सिंचाई के समय नलकूप खराब
अयोध्याजिलेराज्य February 22, 2021 Times Todays News 0

नीलेश विश्वकर्मा
सोहावल अयोध्या/ विकासखंड सोहावल मजरे सारंगापुर विसौली नलकूप संख्या 19 Sg एक महीने से खराब है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। नाली,हौदा,हेड, पाइप पूरी तरह टूट चुकी है। किसानों की सूचना पर पहुंचे भाजपा आईटी सेल प्रभारी विक्रांत गोस्वामी ने फोन कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। वहीं किसान हरिशंकर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया। किसान राम तीरथ गोस्वामी, रघुनाथ गोस्वामी, दिवाकर गोस्वामी, नवमी लाल, देवी प्रसाद, सीताराम यादव, देशराज, रामकुमार, केशव राम, राम नायक, जगदीश, राम शिव, मुनीम गोस्वामी, रामतेज आदि किसानों ने चंदा लगाकर नलकूप के मोटर की मरम्मत करवाई ।बावजूद नाली हौदा हेड वह पाइप टूटी होने की वजह से किसानों को सिंचाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।।
No comments so far.
Be first to leave comment below.