शिक्षा वही जो राष्ट्रीयता का भाव जगाए-प्रभात शिक्षा वही जो राष्ट्रीयता का भाव जगाए-प्रभात
मोहम्मद रिजवान अम्बेडकर नगर कोई भी राष्ट्र युद्ध हारने के बाद भी तबतक पराजित नहीं होता जबतक वहाँ की शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता... शिक्षा वही जो राष्ट्रीयता का भाव जगाए-प्रभात

मोहम्मद रिजवान

अम्बेडकर नगर

कोई भी राष्ट्र युद्ध हारने के बाद भी तबतक पराजित नहीं होता जबतक वहाँ की शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता के बीज वपनकर स्वदेशप्रेम की भावना को पोषित करती रहती हैं।इसप्रकार राष्ट्रीयता की शिक्षा ही वास्तविक शिक्षा है।ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में रासेयो के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संस्कृत पाठशाला प्रभात कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र व पूर्व कार्यक्रमाधिकारी राजेश मिश्रा ने किया।। गौरतलब है कि 15 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित रासेयो विशेष शिविर का आज अंतिम और समापन दिवस था।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ विद्युत वितरण अधिकारी तथा प्रबन्धक,श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इंजीनियर सुरेंद्र नाथ सिंह तथा गांधी स्मारक संस्कृत पाठशाला के उपाचार्य बलराम दुबे विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर वाग्देवी सरस्वती की शास्त्रोक्त पूजा अर्चना के साथ पधारे अतिथियों के स्वागत गान सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।समारोह को खुशी पांडेय, कुमकुम,काजल,रूबी,अवधेश,तोयज सहित अनेक शिविरार्थियों व कार्यमाधिकारी हरिप्रसाद यादव तथा श्यामकेतु सिंह ने भी सम्बोधित किया।अंत में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों से सन्मार्ग पर चलने तथा दूसरों की सहायता करते रहने के व्रत का आजीवन पालन करने का आह्वाहन किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *