

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया श्रमदान
अयोध्याजिलेराज्य February 20, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान के क्रम में आज 20 फरवरी, 2021 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के नेतृत्व में मुख्य परिसर एवं आईईटी परिसर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया। मुख्य परिसर में प्रातः 7ः30 बजे कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सामने झाडू लगाकर साफ-सफाई की। स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए कुलपति प्रो0 सिंह के मार्ग-दर्शन में परिसर में नैक मूल्यांकन होने तक अक्टूबर माह से चल रहे स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान मूर्त रूप ले रहा है।
मुख्य परिसर की साफ-सफाई के उपरांत कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें मदन मोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय, श्रीराम शोध-पीठ, अरूणिमा सिन्हा भवन, बायोकमेस्ट्री विभाग, ऋषभ जैन शोध-पीठ, इतिहास एवं संस्कृति पुरातत्व, गणित एवं सांख्यिकी, दीक्षा भवन, प्रचेता भवन, आईईटी एवं एमबीए विभाग की साफ-सफाई की एथास्थिति की जानकारी प्राप्त की। सभी विभागों एवं भवनों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। इस अभियान पर कुलपति प्रो0 सिंह ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का मूल आधार स्वच्छता है। हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है कि आस-पास को भी स्वच्छ रखें। स्वच्छता से ही संक्रमण के दुष्प्रभाव से बच सकते है। इस सामुहिक अभियान का सकारात्मक संदेश समाज को जायेगा।
स्वच्छता अभियान में प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 अनूप कुमार, स्वच्छता प्रभारी डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा, डाॅ0 अनिल विश्वा, देवेन्द्र वर्मा, डाॅ0 दिलीप सिंह, कर्मचारी संघ के राजेश पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, दिव्य नारायण, गिरीशचन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार, रामजी सिंह, आशीष जायसवाल एवं अरूण कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.