

प्रीति सिंह का एसडीएम पद पर चयन
अयोध्याजिलेराज्य February 20, 2021 Times Todays 0

गोसाईगंज। पूरा बाजार अयोध्या विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मड़ना निवासी श्रीमती प्रीति सिंह पत्नी डॉ कौशलेंद्र सिंह का पीसीएस संवर्ग में एसडीएम पद पर चयन हुआ है श्रीमती प्रीति सिंह ने बताया कि उनके पति डॉ. कौशलेंद्र सिंह सहायक प्रोफेसर पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं, उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लक्ष्य निर्धारित कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है उन्होंने अपने ससुर यशवंत सिंह को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि शादी के बाद भी मेरे ससुर यशवंत सिंह व सास श्रीमती शारदा सिंह सदैव मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहते थे, उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है श्रीमती प्रीति सिंह मौजूदा समय में प्राइमरी में शिक्षक के रूप में कार्यरत है श्रीमती प्रीति सिंह को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा है समाजसेवी शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति फैजाबाद के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने अपने भाभी के एसडीएम पद पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया है
No comments so far.
Be first to leave comment below.