

देव इंद्रावती चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया टूर्नामेंट
अयोध्याजिलेराज्य February 20, 2021 Times Todays News 0

आशीष चौरसिया
कटेहरी,अंबेडकर नगर।देव इंद्रावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वर्गीय मेजर रामदेव स्मारक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट राम देव जनता इंटर कॉलेज के मैदान में कटेहरी के समापन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा व जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी और मंत्री दीपक तिवारी भूपेंद्र सिंह एडवोकेट शशांक सिंह शेखर राम देव जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रणविजय सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह राहुल सिंह विक्रांत सिंह, आज का फाइनल मुकाबला गंगापुर और प्रतापपुर चमूर्खा के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर ने टॉस जीता बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गंगापुर की टीम 10 ओवर में 97 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें जंग बहादुर ने सर्वाधिक 12 वॉल पर 36 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापपुर की टीम 97 रन बनाकर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया ,सुपर ओवर में प्रतापपुर चमूर्खा ने 16 रन का लक्ष्य दिया बल्लेबाजी करने के लिए गंगापुर की ओर से जंग बहादुर और निखिल यादव आए जिसमें जंग बहादुर ने एक बार फिर अपने बल्लेबाजी से 2 छक्के एक चौके की मदद से ने अपनी टीम को विजय दिलाई, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जंग बहादुर यादव के नाम रहा
No comments so far.
Be first to leave comment below.