

अयोध्या हाॅफ मैराथन 21 फरवरी को
अयोध्याजिलेराज्य February 18, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय 21 फरवरी, 2021 को राज्यस्तरीय अयोध्या हाॅफ मैराथन करायेगा। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय परिसर से प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर 21.01 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों के तहत महिला व पुरूष वर्ग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार सात हजार एवं पांच अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपयें का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग ने हाॅफ मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।
राज्यस्तरीय अयोध्या हाॅफ मैराथन-2021 के मुख्य अतिथि ओलम्पियन, अर्जुन अवार्डी एवं निदेशक, खेल उत्तर प्रदेश के डाॅ0 आर0पी0 सिंह रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी जे0एस0 भाटिया, अर्जुन अवार्डी एथलेटिक्स गुलाब चन्द्र, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी खूशबू गुप्ता, निदेशक क्रीड़ा भारती अवध प्रांत अवनीश सिंह, पीईएफआई के जनरल सेक्रेट्री पीयूष जैन, ब्रिगेडियर डोगरा रेजीमेंट जे0के0 एस0 वाइकर, जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा, डीआईजी अयोध्या दीपक कुमार, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह, मेयर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय, एजीएम सीबीआई, अयोध्या सुरेश कुमार सिंह, जीएम सेल्स शशि बी कुमार, एजीएम वित्त विशाल वाडवानी होंगे। इस प्रतियोगिता के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह रहेंगे।
आयोजन सचिव डाॅ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकृत किए हुए खिलाड़ियों का 20 फरवरी, 2021 को परिसर में मेडिकल चेकअप किया जायेगा। मेडिकल चेकअप के उपरांत प्रतिभागियों को चेस्ट नम्बर, बैज व किट का वितरण किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ0 संतोष गौड़, उपाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार एवं अध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह है। कुलपति प्रो0 सिंह के आदेश पर कोविड-19 के प्रोटोकाल में मैराथन प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसे सफल बनाने के लिए समितियां भी गठित कर दी गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.