

कोयला गैंग का पर्दाफाश
अयोध्याजिलेराज्य February 18, 2021 Times Todays 0

अयोध्या।
अयोध्या पुलिस ने किया कोयला गैंग का पर्दाफाश। नकली कोयला ट्रकों में भरकर भेजने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार। तीन राजस्थान के एक बस्ती का रहने वाला। राजस्थान नंबर की 22 चक्का ट्रेलर भी बरामद। एक सफारी गाड़ी भी बरामद। 80 हज़ार रुपये नगद भी बरामद। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने हाईवे से किया गिरफ्तार। कोयला व्यवसाई की डिमांड पर आने वाले कोयले को रास्ते में ही रोक कर ट्रक ड्राइवर की मदद से आधा कोयला उतार कर लोहे के वेस्टिज माल को कोयले में मिलाकर ट्रक में भर देते थे। कोयला गैंग के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.