


संदीप पांडेय

अयोध्या। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। किसी मशहूर शायर की यह मशहूर पंक्तियां अयोध्या जिले की 10वीं कक्षा की टॉपर रिद्धिमा पांडे पर पूरी तरह से सटीक बैठती है ।हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 92.33% अंक लाकर रिद्धिमा ने यह सिद्ध कर दिया है कि एक सामान्य परिवार कि सामान्य सी लड़की अगर ठान ले तो दुनिया में कोई भी चीज नामुमकिन नहीं।हाई स्कूल में विज्ञान वर्ग की छात्रा रही रिद्धिमा के पिता महेंद्र कुमार पांडे एक व्यवसाई है ,उनकी माता अमिता पांडे प्राथमिक विद्यालय कूरेभार सुल्तानपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर शिक्षण का कार्य कर रही है।टाइम्स टुडेज से एक विशेष वार्ता के दौरान रिद्धिमा ने अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा किया।कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज से संस्थागत छात्रा के रूप में वर्ष 2020 के हाईस्कूल परीक्षा में जिले में पहला स्थान पाने वाली रिद्धिमा पांडे भविष्य में आईएएस अफसर बनने का इरादा रखती है। रिद्धिमा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादाजी स्वर्गीय इंजीनियर रमाकांत पांडे को देती हैं। उनका कहना है कि दादाजी की देखरेख में ही बचपन से उन्होंने अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया।दादा जी ने ही बचपन में पढ़ाया और लगातार वे मेरी शिक्षा के प्रति गंभीर रहे।रिद्धिमा ने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों ने भी उनकी भरपूर मदद की और बहुत से ऐसे टॉपिक जो उन्हें समझ में नहीं आते थे उन्हें अलग से समझाया। रिद्धिमा से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि वे अयोध्या जिले के टॉपर बनेगी? तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में वह हमेशा फर्स्ट आती थी इस वजह से यह विश्वास था कि वह जिले की टॉपर बन सकती है। जिले के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी करुणाकर पांडे की भतीजी रिद्धिमा ने कहा कि इंटरमीडिएट के साथ-साथ आईआईटी की तैयारी पर भी उनकी नजर रहेगी यदि सब कुछ ठीक रहा तो उनका कारवां आईएएस अफसर बनने के बाद ही थमेगा।रिद्धिमा के परिवार में उसकी एक छोटी बहन है जो कनौसा कान्वेंट कॉलेज में सातवीं की छात्रा है।रिद्धिमा का कहना है कि पढ़ाई में मेहनत बहुत जरूरी है ,हाईस्कूल परीक्षा में उन्होंने पूरे शिद्दत के साथ अपने पाठ्यक्रम को तैयार किया जिसके चलते उन्हें सफलता प्राप्त हुई।रिद्धिमा की इस सफलता पर पूरे जिले में जश्न का माहौल है। गोसाईगंज विधानसभा के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने रिद्धिमा की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ,मेयर ऋषिकेश उपाध्याय समाजसेवी व जिले के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडे ने रिद्धिमा के घर जाकर उन्हें उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाइयां दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.