लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछतावा होगा : रूश्दी मियां लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछतावा होगा : रूश्दी मियां
ज़मीर अहमद पस्ता भेलसर / अयोध्या। रुदौली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा नरौली में हिंदू मुस्लिम एकता मंच पर सामाजिक सद्भावना संदेश का... लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछतावा होगा : रूश्दी मियां

ज़मीर अहमद पस्ता

भेलसर / अयोध्या। रुदौली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा नरौली में हिंदू मुस्लिम एकता मंच पर सामाजिक सद्भावना संदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली के पूर्व विधायक/राज्यमंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रूश्दी मियां रहे।कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। रुदौली के लोकप्रिय सपा कार्यकर्ता जैनुल रामपुर को पूर्व विधायक रुश्दी मियां के दिशा निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की सहमति से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान ने रुदौली विधानसभा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महासचिव व मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक/राज्यमंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रूश्दी मियां ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र में आजाद नागरिक की सबसे बड़ी ताकत वोट है,नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म का जाति का या किसी व्यवसाय से सम्बन्ध रखता हो इस ताकत को भारतीय संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने दिया।इसी वोट के जरिये आप निजाम को बना व बदल सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि चार वर्ष हो गया भाजपा सरकार को प्रदेश में तथा लगभग सात वर्ष केंद्र की सरकार को हो गया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यदि हम लोग भाजपा सरकार की खामियों को बताते हैं तो भाजपाई लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नौजवानों के लिए आमजनमानस के लिए मजदूर के लिए और हमारे अन्नदाता किसानों के लिए क्या किया है हम सभी लोगो को इस पर विचार करने की आवश्यकता है।यदि हम सब धर्म जाति सम्बन्ध के आधार पर वोट डालते समय अपने लक्ष्य से भटके तो पूरे पांच साल पछतावा करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन किसान बिल पास किया है उस बिल को खारिज करने के लिए हमारे किसान चाहे बुजुर्ग हो नौजवान हो दो माह से ज्यादा सरकार से लड़ रहे हैं क्योंकि ये किसान बिल किसान विरोधी बिल है।तो वही मवई ब्लॉक से दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे नेता निशात अली खान ने कहा कि जैनुल रामपुर एक बहुत लगन शील और महनती सपा कार्यकर्ता हैं उन्हें यह पद देकर पार्टी ने सराहनीय कार्य किया है।कार्यक्रम में मौजूद निषाद ने कहा कि जैनुल रामपुर के पदभार ग्रहण करने से पार्टी यकीनन बहुत मजबूत होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ट सपा नेता मो अली, जिला महासचिव बख्तियार खान, राजेश यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान, अलाउद्दीन खान, शाह मसूद हयात गजाली, नगर अध्यक्ष अतीक खान, अबसार अहमद उर्फ़ मुशीर, शब्बीर ठाकुर, हाजी अमानत अली, दिनेश सिंह, विंध्याचल सिंह, राम कैलाश यादव, रामदास यादव, रामकृष्ण मिश्रा, रामू तिवारी, डॉ उस्मान सहित समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *