पराजय का सामना करने से कोई पराजित नहीं होता:रुश्दी मियां पराजय का सामना करने से कोई पराजित नहीं होता:रुश्दी मियां
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या विकास खंड मवई की ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा बहापुर में एक दिवसीय डे नाइट वालीवाल टूर्नामेंट... पराजय का सामना करने से कोई पराजित नहीं होता:रुश्दी मियां

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या

विकास खंड मवई की ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा बहापुर में एक दिवसीय डे नाइट वालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
जिसका शुभारंभ ब्लॉक मवई प्रमुख राजीव कुमार तिवारी एवं पूर्व सपा विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाटकर किया गया इस मौके पर वालीवाल प्रतियोगिता शुभारंभ के बाद उपस्थित प्रतिभावान प्रतिभागियों दशकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है इससे मानसिक शारीरिक
सहित अंग प्रत्यंगो का समुचित विकास होता है तथा बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है कार्यक्रम में पूर्व सपा विधायक अब्बास अली जैदी ऑफ रुश्दी मियां आवासीय रामसेवक स्मारक बाजार के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि प्रतियोगिता में पराजय का सामना करने से कोई पराजित नहीं होता बल्कि अगली प्रतियोगिता के लिए और बढ़िया प्रतिभागियों को तैयारी करने का अवसर मिलता है अपनी मुख्य उद्देश्य को अपनी नजरों के सामने रखो भविष्य में विजय अवश्य मिलेगी इस मौके पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम के सहयोगी एवं संचालक उमाशंकर तिवारी पंडित दिनेश कुमार राय चंद्र कुमार मिश्रा किशन पांडे विनोद कुमार तिवारी रामकुमार शर्मा राधे रमण पांडे अदालते आलिया लखनऊ के विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद, गौसे भाई ,राकेश कुमार पाल के सिवा युवक मंगल दल कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे जानकारी के अनुसार वालीबॉल प्रतियोगिता में गनेशपुर ,बाबा बाजार, बाराबंकी जिले के टेरा टिकरा,सहादतगंज
डेवढी बाजार, कीन्हूपुर मर्कामऊ ,अमेठी जिले के ग्राम सिंदुरवा आदि स्थानों के टीमों द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता में शिरकत किया गया अंत में फाइनल प्रतियोगिता ग्राम सिंदुरवा और कि कीन्हुपर के बीच हुई जिसमें सिंदुरवा की टीम विजई हुई जिसे कार्यक्रम के सहयोगी कृष्ण मंगल पांडे द्वारा ₹6000 नगद एवं एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाने वाली की की कीन्हूपुर की टीम के मुखिया को कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर वसीम खान द्वारा 1100 रुपया नगद एवं एक शील्ड देकर उनका हौसला अफजाई किया गया
वॉलीबॉल प्रतियोगिता
कार्यक्रम में आए सभी टीमों के समस्त प्रतिभागियों, जनप्रतिनिधियों, उपस्थित बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों के प्रति अवधेश कुमार तिवारी उर्फ सतन तिवारी ,भाजपा युवा नेता तेज तिवारी, राधे रमन पांडे ने संयुक्त रुप से आभार व्यक्त किया

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *