

पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला कर्नाटक रवाना
अयोध्याजिलेराज्य February 17, 2021 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला दिल्ली से कर्नाटक प्रांत के कोलार जिला की विधान सभा बंगारपेट क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं श्री शुक्ल
द्वारा बंगार पेट विधानसभा क्षेत्र के बयो वरिष्ठ पार्टी नेता ड़ी0 किशोर पटेल व उनकी तेजतर्रार टीम से मिलकर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं समर्थकों की बैठकों का सिलसिला जारी है
बैठक के माध्यम से क्षेत्रीय पदाधिकारियों/ कार्य कर्ताओं को डोर- टू -डोर जाकर पार्टी की रीतियों नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एक प्रश्न के उत्तर में पंडित दयानंद शुक्ला ने बताया कि अभी 2 दिन और बंगारपेट विधानसभा में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं से विधिवत जनसंपर्क कर उनके साथ बैठके की जाएंगी उक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से डी0 किशोर पटेल मल्लिका अर्जुन, विवेक पटेल चंद्रराय रेड्डी सहित अन्य पार्टी पदाधि कारी द्वारा किया शिरकत
किया जा रहा है
No comments so far.
Be first to leave comment below.