

गमले में पौध रोपित करके आश्रम को भेट किया
अयोध्याजिलेराज्य February 17, 2021 Times Todays 0

मोदहा स्थिति कुष्ट आश्रम के लिए पांच गमले में पौध रोपित कर के, आश्रम को भेट किया गया गमले को आश्रम में लगी गांधी जी की प्रतिमा के पास में रख्खा गया और आश्रम में रह रहे,लोगो को खाने के लिए मीठा भी भेट किया गया,कार्यक्रम में शिक्षिका रश्मि चौरसिया, शिक्षिका अन्जू सिंह, पर्यावरण प्रेमी श्रवण कनौजिया,मदन कुमार वर्मा,एस पी सिंह, पिन्टू,अनविता वर्मा,संजय यादव,पुष्पा , मीतू श्रीवास्तव, सरदार जी सहित आश्रम के कई लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.