

संविदा कर्मियों के धरने को कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
अयोध्याजिलेराज्य February 16, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल फैजाबाद बस स्टेशन में परिवहन निगम में कार्यरत आईटीआई संविदा कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर प्रारंभ हुए धरने में पहुंच कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुनकर प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जायज मांगों से सहमत होकर समर्थन की घोषणा कर धरने में सम्मिलित हुए। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया आईटीआई संविदा कर्मियों की 5 मांगें जिनमें आईटीआई कर्मियों का भुगतान पूर्व की भांति किया जाए,सभी आईटीआई कर्मियों का नवीनीकरण संविदा चालक/परिचालक की भांति किया जाए,कटौती किए गए वेतन का भुगतान कराया जाए तथा भविष्य में कटौती न किया जाए,वेतन का भुगतान हर माह में तय सीमा पर किया जाए,वर्तमान में दिसंबर जनवरी का वेतन बकाया है उसका भुगतान तत्काल किया जाए एवं जिन कर्मियों का 2 वर्ष पूरा हो गया है उनको मु०-7000/रुपया दिया जाये और जिनका 5 वर्ष पूरा हो गया है उनको मु०-9000/रुपया मुख्यालय के निर्देशानुसार दिया जाये। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा आपकी सभी जायज मांगों का कांग्रेस पार्टी पूर्णतः समर्थन करती है और आपकी इस हक व हुकूक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है यदि परिवहन प्रशासन द्वारा आपकी मांगों को नहीं माना गया तो आप की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,जिला महासचिव अजीत वर्मा,जिला सचिव मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,डॉ विनोद गुप्ता,सौरभ सिंह,अशोक राय,अमरजीत रावत,कमलेश सोनकर एवं भोलू धरने में सम्मिलित हुए। संविदा कर्मी शाखा के क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद पांडे,क्षेत्रीय अध्यक्ष माशूक अली,शाखा अध्यक्ष केडी पांडे,शाखा मंत्री गणेश दत्त,सदस्य नरेंद्र बहादुर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग व समर्थन देने हेतु आभार व्यक्त किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.